Thinning Eyebrows: Reasons & Remedies | जानें क्यों झड़ते हैं आइब्रो के बाल और इसके उपाय | Boldsky

2018-08-18 28

The hair in your eyebrow is just like the hair anywhere else on your body which means that it has the potential to be affected by exactly the same things. If you consider the factors which could cause thinning of the hair on the head, your eyebrows could be affected by the same things. Here are the reasons why eyebrows can get affected, watch this video to find out!


सुंदरता को बढ़ाने और आईब्रो को घना बनाने के लिए लोग कई तरह के तरीके अपनाने लगते हैं लेकिन किसी भी प्रॉब्लम का हल तभी निकलता है जब उसकी जड़ का पता चले। एेसे में आज हम आपको आईब्रो के बाल झड़ने का कारण बताएंगे। आइब्रो को शेप देने के लिए प्लकिंग सबसे बढ़िया तरीका है। मगर जरूरत से ज्यादा प्लकिंग का इस्तेमाल करने से आइब्रो के बाल झड़ने लगते हैं।